प्रशासन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
Ranchi News In Hindi: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची राजधानी के एक स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है श्री सेठ ने कहा मनचलो में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है प्रशासन कब जागेगी।
राजधानी के लिए इससे शर्मनाक और घृणित कुछ और नहीं हो सकता। यह पूरी व्यवस्था के लिए चुनौती है। रांची में पूरे झारखंड की बेटियां भी पढ़ाई और रोजगार के लिए आती हैं। आज इनकी सुरक्षा को लेकर हर अभिभावक चिंतित हैं। रांची पुलिस इन क्षेत्रों की गश्त और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रशासन स्कूल कॉलेज के पास पुलिस ग्रस्त तेज हो।
गश्ती पुलिस सिर्फ चौक चौराहा पर खड़ा होकर अपनी ड्यूटी पूरी न करें। प्रशासन सिर्फ बैठकर खाना पूर्ति करने में लगे हैं और बेटियां राह चलते शर्मसार होती है कहां है शक्ति कमांडो सब हवा हवाई अधिकारियों के निर्देश का भी पालन नहीं हो पा रहा है यह कैसी व्यवस्था। राजधानी में ऐसी हरकत करने वाले की 24 घंटे में गिरफ्तारी के साथ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झारखंड पुलिस ऐसे सभी क्षेत्रों को चिन्हित कर, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करें।
(For more news apart from Sanjay Seth will not tolerate any compromise with the safety of daughters News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)