शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।
मेदिनीनगर : झारखंड के पलामू जिले में धान के एक खेत में बृहस्पतिवार को सुबह 30 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि कर्मकाला गांव में धान के खेत में अजय यादव (30) मृत पाया गया। चतरपुर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि यह प्राकृतिक मौत थी या सुनियोजित हत्या।
उन्होंने कहा कि अजय के पिता राजनाथ यादव से इस घटना के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।