राहुल गांधी से मुलाकात ‘कृष्ण और सुदामा के मिलाप’ की तरह थी: सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने कहा

खबरे |

खबरे |

राहुल गांधी से मुलाकात ‘कृष्ण और सुदामा के मिलाप’ की तरह थी: सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने कहा
Published : Aug 19, 2023, 10:29 am IST
Updated : Aug 19, 2023, 11:42 am IST
SHARE ARTICLE
Meeting Rahul Gandhi was like meeting of 'Krishna and Sudama': Vegetable seller Rameshwar
Meeting Rahul Gandhi was like meeting of 'Krishna and Sudama': Vegetable seller Rameshwar

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आर्थिक रूप से ग़रीब, मगर दिल के बहुत धनी हैं रामेश्वर जी।

New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस सब्जी विक्रेता से मुलाकात का वीडियो शुक्रवार को जारी किया, जिनका टमाटर की ऊंची कीमत के कारण पेश आ रही मुश्किलों पर बात करने के दौरान भावुक होने का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया में काफी प्रसारित हुआ था।इस वीडियो में सब्जी विक्रेता रामेश्वर यह कहते सुने जा सकते हैं कि कांग्रेस नेता से उनकी मुलाकात ‘कृष्ण और सुदामा’ के मिलाप की तरह है।

राहुल गांधी ने 14 अगस्त को हुई इस मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया और ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘रामेश्वर जी उस भारत की आवाज़ हैं, जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर है। उस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है।’’

कांग्रेस नेता ने यूट्यूब वीडियो के नीचे की गई एक टिप्पणी में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत से ही लोगों की बातें सुन रहा हूं, उनके दुख-दर्द पहचान रहा हूं। अचानक एक दिन रामेश्वर जी का एक वीडियो सामने आया - एक आम इंसान, एक खुद्दार और ईमानदार भारतीय, जो मेहनत से अपने परिवार का पालन करना चाहता है, मगर उनकी आंखें भरी हुईं, मजबूरी के आंसुओं से। करें तो करें क्या - एक तरफ बेरोज़गारी का गहरा कुआं, तो दूसरी ओर महंगाई की खाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इत्तेफ़ाक से रामेश्वर जी ने मिलने की इच्छा जताई, जिसके लिए मैं खुद इच्छुक था। सादर और सपरिवार उन्हें घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया। कुछ बातें करनी थी उन्हें, और मुझे भी उनसे मिलकर उन्हें नज़दीक से जानने का मन था।’’ 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आर्थिक रूप से ग़रीब, मगर दिल के बहुत धनी हैं रामेश्वर जी। जितनी भी देर बातें हुईं, उनके चेहरे पर मुस्कान बरकरार रही। उन्होंने उम्मीदें टूटने के किस्से बताए, मगर साथ में ज़िम्मेदारियों का एहसास भी है। उनकी हिम्मत असल मायने में आशा की सुनहरी किरण है।’’ 

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आज, करोड़ों अन्य भारतीयों की तरह, रामेश्वर जी भी तरक्की की पंक्ति के आख़िर में खड़े हैं - एक ऐसी जगह, जहां न रोज़गार है, न महंगाई से राहत, न व्यापार के सही मौके और न ही कोई आर्थिक सुरक्षा। जब तक हर सुविधा उन तक नहीं पहुंचती, ये कदम नहीं रुकेंगे, ये सिलसिला नहीं रुकेगा, यात्रा नहीं रुकेगी।’’

इस वीडियो में रामेश्वर कहते हैं, ‘‘मैं कितना सौभाग्यशाली हूं कि राहुल जी ने मुझे बुलाया। भरत मिलाप हुआ था, जैसे सुदामा का कृष्ण जी से मिलाप हुआ था, उसी तरह मेरा और उनका (राहुल) मिलाप हुआ है।’’ राहुल गांधी ने रामेश्वर, उनकी पत्नी और बेटी से जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना के बारे में भी रामेश्वर की राय जानी।

इस वीडियो के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने रामेश्वर और उनके परिवार को खुद खाना परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया।  रामेश्वर दिल्‍ली के जहांगीरपुरी इलाके में सब्‍जी बेचते हैं। एक समाचार पोर्टल से टमाटर की बढ़ती कीमतों पर बातचीत के दौरान रामेश्‍वर की आंखों से आंसू छलक आए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी प्रसारित हुआ था।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए AAP ने घोषित किया उम्मीदवार, राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को दिया टिकट

26 Feb 2025 5:54 PM

ਪੰਥਕ ਇਕੱਠ ਦੌਰਾਨ Sukhbir Singh Badal ‘ਤੇ ਵਰ੍ਹੇ Prem Singh Chandumajra Interview

20 Feb 2025 5:44 PM

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM