
पुलिस कैंप से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित शराब दुकान में ऐसी घटना का होना चिंताजनक है।
Bokaro News In Hindi: पेटरवार, बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड में एक शराब दुकान के मैनेजर से बाइक सवार बदमाशों ने करीब 6 लाख रुपए नकदी छीन कर फरार हो गए। घटना 19 जून गुरुवार शाम की है। लूटपाट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप। सूचना मिलने पर पेटरवार थाना प्रभारी के साथ पूर्व विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो भी घटना स्थल पर पहुंचकर संबंधित घटना की जानकारी ली। लंबोदर ने सेल्समैन की तहरीर पर मामले की पड़ताल करने को कहा।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करता हैं पुलिस कैंप से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित शराब दुकान में ऐसी घटना का होना चिंताजनक है। महतो ने कहा मेरे आवासीय कार्यालय के समीप घने आबादी वाले क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना का अंजाम देना दुखद है, आज कहीं ना अपराधी भयमुक्त हैं। इससे स्पष्ट होता है कि कानून व्यवस्था आज न्यूनतम से भी बदतर स्थिति में है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्हें न तो थानों से डर है और न ही शासन-प्रशासन से। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही आम जनता के प्रति उसके उपेक्षापूर्ण रवैये को दर्शाती है, जो अपराध को परोक्ष संरक्षण देने का काम कर रही है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
(For More News Apart From 6 lakh rupees snatched from liquor shop manager Bokaro News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)