मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, ‘‘राज्य ने 15,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है ...
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से काम की गुणवत्ता से समझौता किए बिना राज्य में 15,000 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा है। बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। सड़क निर्माण विभाग की बैठक के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि राज्य में बनने वाली 15,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में से 6,000 किलोमीटर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, जबकि 3,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, ‘‘राज्य ने 15,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है और हमें निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने अधिकारियों को वन एवं पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिलने में देरी के कारण अटके सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, पांच परियोजनाओं के लिए वन विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल चुका है, जबकि आठ के लिये मंजूरी अब भी लंबित है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सड़कों के किनारे हेलीपैड के निर्माण के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि दुर्घटना की स्थिति में घायलों को हवाई मार्ग से अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके।