पुनदाग स्थित वैष्णो देवी नगर फेज 2 में भी जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात की और वहां की समस्याओं से अवगत हुए .
रांची : सांसद संजय सेठ द्वारा आज हटिया विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया सांसद सेठ ने अरगोड़ा मंडल के अंतर्गत ऑफिसर कॉलोनी साहू नगर में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही वहां के लोगों के समस्याओं से अवगत हुए सांसद सेठ ने ग्रामीणों के साथ ऑफीसर्स कॉलोनी शाहूनगर को जोड़ने वाले पुलिया को देखा और मौके पर ही सचिव को जनहित को ध्यान में रखते हुए वहां एक पुलिया का निर्माण करने को कहा और पुनदाग स्थित वैष्णो देवी नगर फेज 2 में भी जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात की और वहां की समस्याओं से अवगत हुए .
उन्होंने हर संभव सहायता की बात की और कहां प्राथमिकता के आधार पर हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस जनसंपर्क अभियान में अरगोड़ा मंडल के अध्यक्ष मुनेश्वर साहू सांसद प्रतिनिधि सूरज साहू सहित मंडल के कई पदाधिकारी शामिल थे.