उन्होंने यह सोशल मीडिया पोस्ट ऐसे वक्त किया है जब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है.
Navjot Sidhu News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है. हालांकि, इस बार उन्होंने किसी पर सीधे हमला करने की बजाय कटाक्ष का सहारा लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड किया है जिसमें लिखा है कि 'अगर आपमें टैलेंट है तो दुनिया उसकी सराहना करेगी, एड़ियां उठाने से किरदार ऊंचा नहीं होता।'
हालांकि, उन्होंने यह सोशल मीडिया पोस्ट ऐसे वक्त किया है जब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. पार्टी में चल रही गुटबाजी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने आ गई है. इसके उलट सिद्धू की रैलियां पूरी तरह सफल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Interim Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने खोला बजट पिटारा; जानिए किस वर्ग के लिए रहा खास
सिद्धू का यह पोस्ट ऐसे समय सामने आया है जब पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन दिनों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. जहां ज्यादातर जगहों पर पार्टी की गुटबाजी सामने आ गई है. फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना और अमृतसर में कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए. इस बीच वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा. ऐसे में साफ संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
वहीं इस मामले में पार्टी प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि रैलियों में कोई हंगामा नहीं हुआ, कार्यकर्ता अपना गुस्सा घर पर नहीं निकालेंगे तो कहां निकालेंगे.
उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी महीने पंजाब आ रहे हैं. वह समराला में पार्टी के सम्मेलन में शामिल होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी नेता किसी भी तरह की बयानबाजी में फंसने से बच रहे हैं. सभी का ध्यान सम्मेलन को सफल बनाने पर है. पार्टी प्रभारी देविंदर यादव खुद समराला आकर यहां का निरीक्षण कर चुके हैं.
(For more news apart from navjot sidhu latest tweet stay tuned to Rozana Spokesman)