मृतक की पहचान बलविंदर सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है।
Punjabi death in Italy: विदेशों में आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। अब ऐसी ही एक और दुर्भाग्यपूर्ण खबर इटली से सामने आई है. जहां एक पंजाबी शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बलविंदर सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है।
मृतक बलविंदर सिंह पंजाब के पटियाला जिले के समाना शहर का रहने वाला था. सभी गुरुद्वारों, सामाजिक सेवा संगठनों और भारतीय समुदाय के सहयोग और परिवार की सहमति से मृतक बलविंदर सिंह का दाह संस्कार और अंतिम संस्कार इटली में किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, बलविंदर सिंह काम के सिलसिले में रोम के पास एक शहर लाविनियो में रहने आए थे, लेकिन अचानक ऐसा हो गया.
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update: बारिश के बाद पंजाब में ठंड ने पकड़ा जोर, मौसम विभाग ने कई इलाकों में दी बारिश की चेतावनी
गौरतलब है कि बीते दिन भी दो पंजाबी नौजवानों की विदेश में ही मौत हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार वालों का बुरा है. बता दें कि विदेशों में पंजाबी युवाओं की मौत की खबरें लागातार आती रहती है जो कि चिंता जनक है. इससे से भी चिंता की बात है यह है कि ज्यादातर लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो रही है. जिससे युवाओं के परिवार परेशान है.