मृतक गुरदासपुर के बटाला के पास ऐतिहासिक कस्बे ध्यानपुर की रहने वाली थी.
Punjab News: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गई एक नवविवाहित लड़की की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सपना के रूप में हुई है. मृतक गुरदासपुर के बटाला के पास ऐतिहासिक कस्बे ध्यानपुर की रहने वाली थी. आपको बता दें कि पिछले दिनों वैष्णो देवी मार्ग पर पहाड़ी खिसकने से एक लड़की की मौत हो गई थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका के देवर दीपू ने रोते हुए बताया कि उसका भाई अमित कुमार जिसकी शादी विदेश से लौटने के बाद 28 जुलाई को अमृतसर निवासी सपना से हुई थी।
इस बीच उन्होंने बताया कि सपना अपने पति अमित कुमार के साथ माता वैष्णु देवी के दर्शन करने गयी थीं. माता वैष्णो देवी के मार्ग पर अचानक भूस्खलन होने से भाभी की मृत्यु हो गई।
परिजनों ने बताया कि सपना अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। परिजनों ने बताया कि विदेश से लौटने के बाद अमित कुमार फिलहाल शादी कर कोटली सूरत मल्ली में जूस बार की दुकान चला रहा है और एक माह पहले हुई शादी के अरमान अभी पूरे भी नहीं हुए थे कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
(For more news apart from Punjab News: mata vaishno devi marg landslideing batala woman sapna dead stay tuned to Rozana Spokesman hindi)