वहीं लगातार इस तरह की घटनाओ को कम करने के प्रयास तेज कर दिए गए है।
Punjab Pollution Hotspots Cities News In Hindi: पंजाब में खरीफ सीजन के साथ ही पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। जिसके चलते लगातार एक्यूआई (AQI) के अंकों में तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि लगातार प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही हैं। लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा हैं, लेकर प्रदूषण अपनी रफ्तार से बढ़ रहा है, वहीं प्रशासन भी इसको लेकर परेशान नजर आ रहा है।
गौर हो कि सामने आई जानकारी के मुताबिक पंजाब में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है, वहीं राज्य के तीन जिलों का एक्यूआई 100 के पार हो गया है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीची) ने इन पर नजर रखने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।(9 Cities Of Punjab Are Pollution Hotspots)
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन विशेषकर 9 शहरों पर ड्रोन से नजर रख रहा है, क्योंकि इन शहरों को केंद्र की तरफ से गैर प्राप्ति शहरों की सूची में शामिल किया गया था।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रदेश में बढ़ाई गई निगरानी
यही कारण है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी प्रदेश में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। वहीं लगातार इस तरह की घटनाओ को कम करने के प्रयास तेज कर दिए गए है। वहीं इस 9 शहरों में डेराबस्सी, गोविंदगढ़, जालंधर, खाना, लुधियाना, नया नंगल, पठानकोट, पटियाला और अमृतसर शामिल हैं।(9 Cities Of Punjab Are Pollution Hotspots)
16 उड़नदस्ता टीमें गठित
इसके अलावा एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने भी 16 उड़नदस्ता टीमें गठित की हैं, जो पराली जलाने के मामलो को लेकर सख्ती से काम कर रही है। ये टीमें 16 जिलों अमृतसर, बरनाला, चठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिव, पटियाला, संगरूर और तरनतारन में काम करेंगी।
(For more news apart from 9 Cities Of Punjab Are Pollution Hotspots news in Hindi ,stay tuned to Spokesman Hindi)