Bibi Jagir Kaur News: SGPC चुनाव के बाद पहली बार बोलीं बीबी जागीर कौर

खबरे |

खबरे |

Bibi Jagir Kaur News: SGPC चुनाव के बाद पहली बार बोलीं बीबी जागीर कौर
Published : Nov 5, 2024, 5:03 pm IST
Updated : Nov 5, 2024, 5:03 pm IST
SHARE ARTICLE
 Bibi Jagir Kaur spoke first time after SGPC elections News In Hindi
Bibi Jagir Kaur spoke first time after SGPC elections News In Hindi

बीबी जागीर कौर ने कहा कि जो पर्चा रखिया गया की सरकारें मेरे साथ है तो आखिर क्यों नहीं वोट मुझे पड़ी।

 Bibi Jagir Kaur spoke first time after SGPC elections News In Hindi-चंडीगढ़: बीबी जगीर कौर ने एसजीपीसी अध्यक्ष चुनाव के बाद पहली बार बोलते हुए कहा कि चुनाव अभी हो चुकी है जिसमे की एसजीपीसी को देखे तो सिक्ख पार्लियामेंट कह कर सम्मान दिया जाता है और महान इतिहास है।लंबे समय से 104 साल का से होद में आए हुए है जिसके एक वर्ष बाद ही अकाली दल बना जिसका मकसद था कि मसंद से कैसे गुरुद्वारा साहिब आजाद करवाए जाएं । अकाली दल राजनीतिक तोर पर पार्टी बनाई की वह इसकी सुरक्षा करेगी और आज जो हालत चल रहे हैं लंबे समय से पर जो आज देखते हैं की 13 से 14 वर्ष हो चुके हैं एसजीपीसी सदस्यों के चुनाव नहीं होने के चलते बड़ा नुकसान हो रहा है जबकि पहले 5 वर्ष बाद चुनाव होता था जिसमें कि जब ही पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ बना तो लंबे समय बाद चुनाव होने लगे जिसके चलते लंबा समय सदस्य जब रह जाते है तो उन एवज स्थिति नहीं रहती जो जज्बा होना चाहिए। आज नुकसान हो रहा है कि अकाली दल राजनीतिक संस्था जो बनाई थी वो आज खस्ता हाल में है और जिलेदार नहीं निभा पा रहे जिसमे राजनीति हावी हो चुकी है।

जगीर कौर ने कहा कि महसूस मुझे यह हो रहा है कि जैसे दोषी पाई गई हुं जिसमें कि प्रधान का चुनाव लिफाफे में से नहीं बल्कि डेमोक्रेटिक ढंग से हो। आज एसजीपीसी सदस्यों को दबा कर वोट करवाई गई है।एसजीपीसी अध्यक्ष चुनाव जीतने के लिए उपचुनाव से पैर पीछे खींचे जबकि मेरे खिलाफ प्रचार किया की जागीर कौर के पीछे सरकारें है और राजनीतिक माहौल बना दिया गया।हालत ऐसे बन गए कि वहां साफ नजर पड़ रहा था।अकाली दल,यूथ अकाली दल ,soi ने ऐसे हालत बनाए जैसे जंग में गए हो।सभी राजनीतिक दल जिसमें कांग्रेस के दोनों सदस्य है जिन्हें वोट नहीं डालने दी जिसमे बैंस और लोहगढ़ को रोका गया ।आप आप पार्टी के जो नेता थे उन्होंने वोट धामी को डाली।बाहरी राज्यों में भाजपा का राज है तो उसमे देखे तो जो इंटरव्यू हुई उसमें कहा की सुखबीर बादल ही मेरा बन सकते है और भाजपा के साथ ही गठबंधन करना होगा तो इसका असर यह हुआ कि जिन सदस्यों ने वायदा भी किया पर वोट नहीं डाली वहीं 55 ऐसे सदस्य है जिनके बच्चे वाहन नौकरी करते है।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि जो पर्चा रखिया गया की सरकारें मेरे साथ है तो आखिर क्यों नहीं वोट मुझे पड़ी। अकाली दल की वोट को देखे तो जो वोट के लिए अकाली कर रहे है वह अलग अलग जगह उपचुनाव को लेकर बाकी राजनीतिक दलों का साथ दे रहे है ताकि अकाली दल चाहता था कि अध्यक्षता हमारे पास रहे क्योंकि अकालीदल के हालत बेहद खराब है।थ्रेट की चिट्ठी मेरे बेटी की नंद (रिश्तेदार )को गई कि बीबी को हटा को अन्यथा नुकसान कर दिया जाएगा।जागीर कौर ने कहा कि तनखइया करार दिया गया सुखबीर बादल को गलतियां के चलते तो उसमे अकल तख्त साहिब को जैसे थ्रेट किया गया तो इसमें पता चलता है कि अकाली दल कहां पर खड़ा है।

जागीर कौर ने कहा कि सिक्ख कोम की जमात है अकाली दल और वह मजबूत हो ये का।न है ताकि केंद्र पर शिकंजा कस कर रखे लेकिन अकाल दल का डर भी अब नहीं और एसजीपीसी अध्यक्ष का भी नहीं।

सिकंदर सिंह मलूका को लेकर जागीर कौर ने कहा कि वह बेशक हमारे साथ है लेकिन मेंबरों को लेकर वह भरोसा नहीं दे पाए हमे जो उनके साथ थे और एक दिन पहले उन्होंने अकाली दल के साथ सदस्य जोड़े।हरियाणा या बाकी राज्य में जहां भी भाजपा की सरकार है वहां से अकाली दल के पक्ष में वोट की है।

आप पार्टी ने जो मदद किंजिज्मे पटियाला से कोहली वही अमृतसर से इनके साथी है वही रवि करण कहलों के साथी है सभीने अकाली दल को वोट डलवाई।

हमे जो वोट करता तो rss या कहा की भाजपा आ रही है पर दूसरी तरफ देखे तो अब क्या नहीं भाजपा rss आएगी जब साथ उन्होंने इनका दिया।

बीबी जगीर कौर ने कहा कि प्रधानों को लेकर हमारा एतराज यह है कि जिसके नीचे इतना नुकसान हुआ तो वह जिद्द क्यूं कर रहे हैं।जगीर कौर ने कहा कि प्रस्ताव होना चाहिए था कि जर्नल चुनाव होना चाहिए था क्योंकि 13 वर्ष के सदस्य अपने हाथ के बना चुके हैं।

बीबी जगीर कौर ने कहा कि मैं आज भी अपील करती हूं कि जर्नल चुनाव एसजीपीसी के करवाए जाएं।

कनाडा को लेकर कहा की यह हिंदू सिक्ख का मुद्दा नहीं बनना चाहिए क्योंकि वहां पर लाइव सर्टिफिकेट जो बनते है वह गुरु घर में बन रहे थे वहां विवाद हो गया जिसके बाद बात यह हिंदू सिक्ख का बन गया।सिक्खों को खालिस्तानी कह देना यह भी सही नहीं ।

(For more news apart from   Bibi Jagir Kaur spoke first time after SGPC elections News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM