आज उसे महिला अंडर-23 इंटरस्टेट टी-20 टीम पंजाब का कप्तान चुना गया है, जिस पर उन्हें गर्व है।
Fazilka Punjab Women Cricket Team Captain Priyanka: फाजिल्का के लाल बत्ती चौक के नजदीक अंडे की रेहड़ी लगाने वाले टेकचंद उर्फ बबली नामक व्यक्ति की लड़की पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान चुनी गई है । इसके बाद बबली को उसकी रेहड़ी पर आने वाले लोग बधाइयां देने लगे हैं । बबली का कहना है कि उसकी लड़की ने फाजिल्का का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है । इतना ही नहीं हाल ही में राजकोट में हुआ पहला मैच भी उन्होंने जीत लिया है ।
जानकारी देते प्रियंका के पिता टेकचंद उर्फ बबली रेवाड़िया ने बताया कि उसकी लड़की प्रियंका जिसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौंक था । उसके इस शौंक को फाजिल्का जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरा किया l एसोसिएशन द्वारा कोच अर्पित ने उसे क्रिकेट सिखा माहिर बनाया । सबसे पहले प्रियंका फरीदकोट में पढ़ाई के दौरान मोगा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ी ।
जिसके बाद मोगा क्रिकेट एसोसिएशन बरनाला में अपनी पढ़ाई दौरान बरनाला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ खेलते हुए अपने इस खेल के प्रति जुनून को साबित किया और आज उसके इसी शौंक ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दिया । आज उसे महिला अंडर-23 इंटरस्टेट टी-20 टीम पंजाब का कप्तान चुना गया है, जिस पर उन्हें गर्व है।
बबली का कहना है कि उसकी बेटी प्रियंका ने फाजिल्का का शहर का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी लड़की 17 वर्ष की थी जब से उसे क्रिकेट खेलने का शौंक था । हालांकि उन्होंने भी अपनी बेटी का बहुत सहयोग किया है । और उसकी बेटी बेटे से कम नहीं है । बबली ने बताया कि उसकी बेटी की लगन और मेहनत के चलते ही आज वह पंजाब टीम की कप्तान चुनी गई है l जिस पर उन्हें बहुत गर्व है।
(For more news apart from Fazilka Punjab Women Cricket Team Captain Priyanka News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)