
फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है, वहीं इस मामले में लगातार बचाव कार्य जारी है।
Ludhiana Building Collapse Update News in Hindi: पंजाब के लुधियाना शहर में बड़ा हादसा हुआ है। हादसा शाम 6 बजे फोकल प्वाइंट के फेज-8 स्थित कोहली डाइंग इंडस्ट्री में हुआ, जहां 2 मंजिला इमारत ढह गई। इस दुर्घटना में छह लोग मलबे में दब गए। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार, 25 साल पुरानी इमारत में पिलर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी बीच अचानक इमारत ढह गई। दुर्घटना के समय उद्योग में 15 से 20 लोग काम कर रहे थे।
एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि बचाव कार्य अभी जारी है। 12 से 14 लोगों को निकाला गया है। 4 लोगों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने बताया कि सुबह 29 लोग खंभे की मरम्मत कर रहे थे। जब खंभा गिरा तो अंदर कई लोग फंसे हुए थे। जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें 8 लोग शामिल थे।
वहां से निकाले गए व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है, वहीं इस मामले में लगातार बचाव कार्य जारी है।
(For More News Apart From Ludhiana Building Collapse one Death update News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)