अब इस मामले में पुलिस को बड़ी लीड मिली है.
Khanna AAP leader Shot-Dead: खन्ना में आम आदमी पार्टी के नेता तरलोचन सिंह (56) की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार जब तरलोचन सिंह अपने खेत से घर लौट रहा था तो किसी ने उनपर गोलियां चला दी. इसी दौरान तरलोचन सिंह गांव की सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था, बाद में उसका बेटा गांव के लोगों के साथ मिलकर उसे सिविल अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने तरलोचन सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के हाथ लगी CCTV
वहीं अब इस मामले में पुलिस को बड़ी लीड मिली है. पुलिस को के हाथ एक CCTV लगी है. इस CCTV में तरलोचन सिंह पर हमले की पूरी घटना रिकॉर्ड है. पुलिस अब CCTV के माध्यम से कातिल की पहचान कर ली है. पुलिस जल्द ही कातिलों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं पुलिस इस मामले में कई बड़े खुलासे कर सकती है. जानकारी के अनुसार तरलोचन सिंह पर तीन गोलियां चलाई गई. इस घटना के बाद मृतक तिरलोचन सिंह का परिवार भी सदमे में है.
(For more news apart from Khanna AAP leader Shot-Dead News in hindi Police got CCTV, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)