बीएसएफ की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह घटना 12-13 अगस्त की दरमियानी रात की है.
Tarn Taran News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तरनतारन सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। स्वतंत्रता दिवस नजदीक आने के कारण सीमा पर जारी अलर्ट को देखते हुए बीएसएफ जवानों ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। वह भारतीय सीमा में घुस आया और बार-बार चुनौती देने के बावजूद वापस नहीं गया. फिलहाल बीएसएफ जवानों ने उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है.
बीएसएफ की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह घटना 12-13 अगस्त की दरमियानी रात की है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से आए एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। ये घुसपैठिए तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव डल के पास के इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहे थे.
बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा. खतरे को भांपते हुए और रात में सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पंजाब सीमा पर स्थित इस घटना स्थल की बात करें तो तरनतारन का डल इलाका नशा तस्करी के लिए बेहद संवेदनशील है. बीएसएफ ने कई बार यहां से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे सीमा क्षेत्र पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
(For more news apart from Tarn Taran News: BSF soldiers kill Pakistani infiltrators on Tarn Taran border, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)