कार पलटने के बाद उसमे मौके पर ही आग लग गई...
Patiala News In Hindi: पटियाला में एक हादसे में लोगों की बाल-बाल जान बच गई। बता दें कि हादसा माल रोड पर काली देवी माता मंदिर के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार पलट गई। कार पलटने के बाद मौके पर ही कार में आग लग गई, जिसके बाद कार जलकर राख हो गई।
हालांकि कार में सवार लोग सुरक्षित बच गए। वहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है और आग के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा। जिसके चलते लोगों को परेशानी भी हुई लेकिन इस दौरान मौके पर यातायात को बहाल किया गया।
वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक हादसा मंदिर के बिल्कुल नजदीक हुआ जहां श्रद्धालुओं की भीड़ थी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर गाड़ी मंदिर के पास पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
(For more news apart from Fire broke out due to speeding car overturning in Patiala news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)