आरोपी तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था.
अमृतसर: कस्टम विभाग ने अमृतसर एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. कस्टम ने आरोपी के पास से 45.22 लाख रुपये का सोना बरामद करने में सफलता हासिल की है. कस्टम विभाग ने यात्री को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी के तस्करी के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम अधिकारी को उक्त व्यक्ति की हरकत पर संदेह हुआ. आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद कस्टम ने उसके पास से तीन कैप्सूल बरामद किए, जो उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स में छिपा रखे थे.
Amritsar Customs booked a case of smuggling of gold at SGRDJI Airport in form of capsules of paste concealed in body.751 grams of net gold of 24k purity valued at rupees 45.22 lacs approx. was recovered and seized under Customs Act,1962.
— Amritsar Customs (@AmritsarCustoms) August 15, 2023
Further investigation is underway pic.twitter.com/lb23NVaBUD
जब सोने के पेस्ट का वजन किया गया तो उसका कुल वजन करीब एक किलोग्राम था। इसके बाद सोने को शुद्ध 24 कैरेट में बदल दिया गया। जिसका कुल वजन 751 ग्राम आया। सोने की इस खेप की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 45.22 लाख रुपये आंकी गई है. सीमा शुल्क विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.