Patna News: गुलमोहर मैत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ने शुरू किया एचपीवी टीकाकरण: मंगल पांडे

खबरे |

खबरे |

Patna News: गुलमोहर मैत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ने शुरू किया एचपीवी टीकाकरण: मंगल पांडे
Published : Jan 25, 2025, 7:13 pm IST
Updated : Jan 25, 2025, 7:13 pm IST
SHARE ARTICLE
State government started HPV vaccination with the inspiration of Gulmohar Maitri news in hindi
State government started HPV vaccination with the inspiration of Gulmohar Maitri news in hindi

आज इसी कड़ी में राजधानी पटना के मेडीवर्सल हेल्थ स्टूडियो में  करीब साढ़े तीन सौ बच्चियों को एचपीवी का टीका दिया गया ।

Patna News In Hindi: पटना, देश में बिहार एक ऐसा राज्य है जहां पिछले पांच वर्षो से एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान लगातार चलाए जा रहा है। यह अभियान बिहार की महिला  स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था गुलमोहर मैत्री के द्वारा चलाया जा रहा है। इस महा अभियान में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का खासा सहयोग मिला है । गुलमोहर मैत्री संस्था द्वारा दिसंबर 2025 तक एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बच्चियों को एचपीवी का टीका देने का लक्ष्य रखा गया है ।

आज इसी कड़ी में राजधानी पटना के मेडीवर्सल हेल्थ स्टूडियो में  करीब साढ़े तीन सौ बच्चियों को एचपीवी का टीका दिया गया । आज के निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय , भारतीय स्टेट बैंक के पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के वी बंगारराजू , भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महाप्रबंधक (नेटवर्क) रविंद्र कुमार श्रीवास्तव , संस्था के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, मेडीवर्सल ग्रुप चेयरमैन  विजय किशोर पुरिया जी, डॉ अजय कुमार,  डॉ जयंत गांधी , डॉ भानु प्रताप , डॉ नवनीत रंजन , डॉ पूजा एवं संस्था की सचिव मंजू सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

यह नि:शुल्क टीकाकरण एसबीआई के सौजन्य से दिया गया । जिसमें मेडिकल सहयोग मेडिवर्सल हेल्थ स्टूडियो का रहा। अपने शुभारंभ संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गुलमोहर मैत्री के नव्या परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि संस्था की सत्यनिष्ठता और सेवाभाव ने मेरे मन: मस्तिष्क को हमेशा प्रेरणा देने का काम किया है। मैं पिछले 10 वर्षों से इस संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हूं । 

यह संस्था अपना पैसा लगाकर बच्चियों के जीवन बचाने का काम कर रही है यह कोई साधारण काम नहीं है। ऐसे संघर्ष पूर्ण और जुनूनी कार्य को हम सरकार की ओर से सलाम करते हैं । कहीं ना कहीं इस संस्था की प्रेरणा लेकर ही हमने बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी को आग्रह किया था कि एचपीवी टीकाकरण सरकारी स्तर पर शुरू हो ।, जबकि इसको लेकर देश के किसी राज्य में यह अभियान सरकारी स्तर पर नहीं चलता। बजट ज्यादा होने के कारण दूसरी राज्य सरकार आर्थिक बोझ नहीं लेती। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बेटियों के जीवन से ज्यादा खजाना महत्वपूर्ण नहीं है । और उनकी स्वीकृति से देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क  टीकाकरण शुरू किया गया । उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए संस्था की सचिव बहन मंजू सिन्हा का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा की आपकी प्रेरणा हठधर्मिता से यह यह सामाजिक अभियान राष्ट्रीय अभियान बनेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वस्थ भारत निर्माण में निजी क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र के साथ स्वयंसेवी संस्था की संयुक्त भूमिका महत्वपूर्ण है ।इस  सामाजिक राष्ट्रीय अभियान में भारतीय स्टेट बैंक सहयोग करता रहे तो बेटियां स्वास्थ के मामले में सुरक्षित रहेंगी । उन्होंने बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट पॉलिसी को लेकर सरकार की योजनाएं बताया।

भारतीय स्टेट बैंक के पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के वी  बंगारराजू  के कहा कि महिला स्वास्थ के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था गुलमोहर मैत्री का अभियान सफल हो । महाप्रबंधक  ( नेटवर्क) रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक बैंकिंग कार्य ही नहीं करती बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए भी कृत संकल्पित है । इस अनोखे  अभियान का हिस्सा बनकर हम सब गौरवान्वित है ।

मेडिवर्सल हेल्थ स्टूडियो एवं बीएमडब्ल्यू वेंचर्स लिमिटेड के एमडी विजय किशोरपुरिया जी ने कहा कि आज माननीय मंत्री मंगल पांडे जी कर कमलों द्वारा मेडिवर्सल संकल्प का शुभारंभ हो रहा है , इस अनूठी पहल के तहत ओपीडी कंसल्टेशन, पैथोलॉजी रेडियोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेवाएं सरकारी दर पर उपलब्ध कराई जाएगी जो बाजार दर से 70 से 80 फ़ीसदी कम होंगे। इस संकल्प का उद्देश्य आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। नव्या परियोजना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बच्चियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुरक्षित रखने के अभियान में शामिल होना हमारे लिए गौरव की बात है ।

मौके पर संस्था की सचिव मंजू सिंहा ने कहा कि टीकाकरण के प्रति मध्यमवर्गीय परिवार जागरूक नहीं होते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि अपने बच्चों को 5 वर्ष तक टीका लगा तो लेते हैं परंतु नवे वर्ष भूल जाते हैं इसके पीछे जागरूकता की कमी और टीका का मंहगा होना भी है । यही लापरवाही बाद में घातक हो जाती है और दूसरी बड़ी कैंसर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर परिवार में जन्म ले लेता है। हम अपने संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों को माध्यम से इस अभियान को राष्ट्रीय अभियान बनाना चाहते हैं। यह सरकार के साथ-साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारियां तय होनी चाहिए।

मौके पर साढ़े तीन सौ बच्चियों के अभिभावक के साथ  दर्जनों चिकित्सक शामिल थे।

(For more news apart from State government started HPV vaccination with the inspiration of Gulmohar Maitri News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Cryptocurrency Scam in India: 350 करोड़ का Crypto Ponzi Scam, Latest News in Hindi

25 Jan 2025 7:22 PM

Amritpal Singh ਦੀ ਨਵੀਂ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ CM Bhagwant Mann ਦਾ ਬਿਆਨ ਪਾਰਟੀ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਸੱਭ ਨੂੰ ਹੱਕ ਹੈ

15 Jan 2025 5:34 PM

'Bapu Surat Singh Khalsa ਵਰਗਾ ਬੰਦਾ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਮਿਲਣਾ ਔਖਾ' | Punjab Latest News Today

15 Jan 2025 5:33 PM

'ਨਾ ਅਸੀਂ ਆਪਣੀ ਮਾਂ, ਨਾ ਪਿਓ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਗੁਰੂ ਸਾਂਭਿਆ...' Lakha Sidhana ਦੇ ਤਿੱਖੇ ਬੋਲ

15 Jan 2025 5:32 PM

ਭੱਜ ਕੇ Marriage ਕਰਵਾਉਣ ਵਾਲੇ ਜੋੜਿਆਂ ਨੂੰ HighCourt ਦਾ ਜਵਾਬ,ਪਹਿਲਾ Police ਕੋਲ ਜਾਓ ਸਿੱਧਾ ਨਹੀਂ ਆ ਸਕਦੇ !

09 Jan 2025 6:01 PM

ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ: Oyo ਨੇ Unmarried Couples ਦੀ Hotel's 'ਚ Entry ਕੀਤੀ Ban, ਬਦਲ ਦਿੱਤੇ ਨਿਯਮ ਆਪਣੀ ਛਵੀ ਸੁਧਾਰਨਾ

09 Jan 2025 5:59 PM