बस सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही थी. बस में करीब 50 लोग सवार थे.
Bathinda Bus Accident 8 killed, 24 injured News In Hindi: बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो ग ई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं. हरियाणा के रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति की भी मौत हो गई. मृतक चालक की पहचान मानसा निवासी बलकार सिंह के रूप में हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा गांव जीवन सिंह वाला के पास हुआ। बस सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही थी. बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
हादसे पर सीएम भगवंत मान ने दुख जताया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
पुलिस के मुताबिक, न्यू गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस सवारियां लेकर बठिंडा जा रही थी। गांव जीवन सिंह वाला के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इसके बाद बस में मौजूद लोगों में शोर मच गया. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी.
(For more news apart from Bathinda Bus Accident 8 killed, 24 injured News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)'