मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस टीमें उसका पीछा कर रही थीं. उसके साथ उसका एक और साथी भी था, दोनों मौके से भाग गए।
Encounter Between Gangster Prabhjot Singh And Counter Intelligence Of Amritsar in Tarn Taran: पंजाब के तरनतारन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गांव घरियाला में पुलिस और गैंगस्टर प्रभजोत सिंह निवासी दादूवाल के बीच गोलीबारी हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस टीमें उसका पीछा कर रही थीं. उसके साथ उसका एक और साथी भी था, दोनों मौके से भाग गए। इसी बीच दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई. ये बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर भाग रहे थे.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election 2024: मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत, मनोज सोनकर बने चंडीगढ़ के नए मेयर
फिलहाल प्रभजोत और उसका साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गैंगस्टर की कार को कब्जे में ले लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रभजोत मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल था.
(For more news apart from Encounter Between Gangster Prabhjot Singh And Counter Intelligence Of Amritsar in Tarn TaranNews In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)