प्रधानमंत्री प्रयागराज में करीब ढाई घंटे रहेंगे।
PM Modi Mahakumbh 2025 News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गए हैं। उन्होंने संगम में स्नान किया। सीएम योगी उनके साथ मौजूद हैं। प्रधानमंत्री प्रयागराज में करीब ढाई घंटे रहेंगे।
प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे! pic.twitter.com/ggovSSvhbF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
मोदी योगी के साथ मोटर बोट से संगम पहुंचे। वे भगवा रंग के वस्त्र पहने हुए थे। उसके गले में रुद्राक्ष की माला थी। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने अकेले संगम में स्नान किया।
मोदी का विमान बमरौली हवाई अड्डे पर पहुंचा। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल स्थित वीआईपी घाट पर पहुंचा। वहां से वे नाव द्वारा संगम पहुंचे। यह 54 दिनों में प्रधानमंत्री का महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 13 दिसंबर को यहां आये थे।
प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…. pic.twitter.com/BMf9NBsfzl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
(For more news apart from PM Modi Amrit Snan In Prayagraj Mahakumbh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)