दूसरी घायल महिला शालू के पैर में और बच्चे को हल्की चोट लगी है। दोनों महिलाएं रिश्ते में सास बहू लगती हैं।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां झूले कर से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. नोएडा के सेक्टर 45 स्थित सोमबाजार में सावन मेला लगा हुआ था. जहां कई तरह के झूले लगे हुए है. इसी दौरान एक झूले से गिरकर महिला की मौत हो गई. जबकि एक महिला बुरी तरह घायल हो गई. इस दौरान चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं अब पुलिस ने मामले में मृतका के बेटे की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि झूले के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। झूले का मालिक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया। घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है और बच्चों को हल्की चोट लगी है।
वर्मा ने बताया कि सेक्टर 45 स्थित सोम बाजार में मेले में एक झूले पर दो महिलाओं समेत कुछ लोग झूला झूल रहे थे। झूले से उतरने के दौरान दो महिलाएं व एक बच्चा लड़खड़ाकर नीचे गिर गए। इस हादसे में सदरपुर की रहने वाली 60 वर्षीय ऊषा की गर्दन की हड्डी टूट गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी घायल महिला शालू के पैर में और बच्चे को हल्की चोट लगी है। दोनों महिलाएं रिश्ते में सास बहू लगती हैं।
इस मामले में झूले के मालिक और उसे चलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मृतका ऊषा के बेटे रवि ने धारा 304 तथा 325 के तहत थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने झूला चला रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।