आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।
बलिया (उत्तर प्रदेश) : जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में प्रशासन से अनुमति लिए बगैर बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार, सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोषवती गांव में छह अप्रैल की रात को अवैध रूप से आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी। शुक्रवार को इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों से पुलिस की झड़प हो गई।
थाना प्रभारी पारस नाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि ग्रामीणों ने बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के प्रतिमा स्थापित करा दिया था जिसे पुलिस ने हटा दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 18 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।