उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता की नियमावली को 20 जनवरी को मंजूरी दे दी थी.
UCC law may soon be implemented in Uttarakhand Anil Vij reacted News In Hindi: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी UCC कानून को सरकार किसी भी वक्त लागू कर सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता की नियमावली को 20 जनवरी को मंजूरी दे दी थी. इस कानून के लागू होने के बाद विवाह से लेकर तलाक, लिव इन रिलेशनशिप आदि के प्रमाणपत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बनेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट द्वारा यूसीसी को मंजूरी देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'उत्तराखंड की जनता के साथ हमारा जो वादा, संकल्प लिया था कि हम समान नागरिक संहिता लाएंगे. वहीं इस पर अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है, एक कानून सभी पर लागू होना चाहिए।
#WATCH | Ambala, Haryana | On Sanjay Singh's statement, Haryana Minister Anil Vij says, "...my electoral experience is that the one who cries and makes allegations is the one who is losing the election..."
— ANI (@ANI) January 23, 2025
On UCC in Uttarakhand, he says, "...It is a good thing, one law should… pic.twitter.com/dRLVcVSDdb
(For more news apart from UCC law may soon be implemented in Uttarakhand Anil Vij reactedNews In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)