दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
नोएडा (उप्र) : ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले के खैरपुर गुर्जर गांव में स्थित एक बड़े टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार रात को भीषण लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को इसने अपनी आगोश में ले लिया और दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव में गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार रात करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। चौबे ने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ।