बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Bahraich Encounter News In Hindi: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हुई हिंसा के दो आरोपियों को मुठभेड़ में घायल। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा जुलूस में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों सरफराज और तालीम को उस समय गोली मार दी गई जब वे नेपाल भाग रहे थे। जिसके चलते उन्हें घायल अव्स्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह मुठभेड़ बहराइच के हांडा बसेहरी इलाके में नेपाल सीमा के पास हुई।
मीडिया से बात करते हुए बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, "उनमें से दो लोग पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गए हैं। मैं उनकी स्थिति का आकलन करने आई हूं। घायलों में से एक मोहम्मद सरफराज है, जबकि दूसरा मोहम्मद तालिब है।"
#WATCH | Bahraich Encounter | SP Bahraich, Vrinda Shukla says, "5 people have been arrested. Two of them have been injured in police firing. I am here to assess their condition. One of the injured is Md. Sarfaraz, the other other is Md. Talib..." pic.twitter.com/exMXc9spQ4
— ANI (@ANI) October 17, 2024
सीएम योगी ने किया न्याय और सहयोग का वादा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत सदमे और अत्यधिक खून बहने के कारण हुई, उसके शरीर में 25 से 30 छर्रे और चोटों के निशान पाए गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और शोकाकुल परिवार को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
(For more news apart from Accused of murder of Ram Gopal Mishra injured in encounter News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)