एक बाबा अब प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ से पहले ही चर्चाओं में आ गए है।
Rudraksh Baba News In Hindi: 12 साल के चक्र में मनाया जाने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। प्रयागराज में इस दौरान बड़े स्तर पर होने वाले इस आयोजन को लेकर भी तमाम तरह की तैयारियां तेज हो गई है। वहीं प्रशासन भी सभी तरह की व्यवस्था कर रहा है। लेकिन इस दौरान प्रयागराज में आस्था का संगम जल्द ही देखने को मिलेगा। ऐसे में कई हजारों लाखों श्रद्धालुओं के साथ साथ कई साधु-संत वहां पहुंचेंगे।
ऐसें में महाकुंभ में अभी से ही कई साधु-संतों का यहा आना शुरू हो गया है। ऐसे में एक बाबा अब प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ से पहले ही चर्चाओं में आ गए है। चलिए आपको भी बताते है कौन है चर्चित रुद्राक्ष बाबा।
कौन है रुद्राक्ष बाबा(Who Is Rudraksh Baba)
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे रुद्राक्ष बाबा गीतानंद गिरी है। वे श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के सेक्रेटरी भी है। बता दें कि उन्होंने साल 2019 में आयोजित हुए महाकुंभ के दौरान 12 साल तक रोज़ सवा लाख रुद्राक्ष धारण करने का संकल्प लिया था। तब से वे इस तरह ही रोज संकल्प के अनुसार इनको धारण करते है। यह संकल्प उन्होंने हिंदू सनातन धर्म के की आवाज उठाने के उद्देश्य से लिया है।
2 लाख रुद्राक्ष के साथ करते है तपस्या
बता दें कि इन दिनों उनके कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। वहीं उनको रुद्राक्ष बाबा के नाम से सोशल मीडिया पर काफी खोजा भी जा रहा है। क्योंकि ये बाबा 2 लाख रुद्राक्ष धारण कर तपस्या करते है। इस लिए उनकी ये अनुठी तपस्या को लेकर वे चर्चाओं में बने हुए है।
(For more news apart from Know who is Rudraksh Baba Mahakumbh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)