उन्होंने जिस प्रेम से उन्हें गाया है उसने सभी का दिल जीत लिया है।
बांदीपोरा (जम्मू-कश्मीर) : लोकप्रिय कश्मीरी गीतों को बेहद आत्मविभोर हो कर गा रहे CRPF के एक बिहार निवासी जवान ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है।
कश्मीर ओपीएस सेक्टर, CRPF ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तीसरी बटालियन में तैनात कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार राय का कश्मीरी गीतों को गाते हुए एक वीडियो बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में राय को पहाड़ पर ड्यूटी करने के दौरान तीन लोकप्रिय कश्मीरी गीतों को गाते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो में राय ने सबसे पहले ‘निगारो’ गाया जो एक रोमांटिक गीत है जिसमें अपनी प्रेयसी की प्रशंसा की गई है। उसके बाद वह इस्लामिक भजन ‘साहिबो साथ चुन चेनी’ और अंत में हाल में बेहद लोकप्रिय ‘लोलान’ गा रहे हैं।
हालांकि, बिहार के रहने वाले राय का कश्मीरी गीतों का उच्चारण शुद्ध नहीं है लेकिन उन्होंने जिस प्रेम से उन्हें गाया है उसने सभी का दिल जीत लिया है।
वीडियो साझा करते हुए कश्मीर ओपीएस सेक्टर, सीआरपीएफ ने कहा, ‘‘अपनी चुनौतिपूर्ण ड्यूटी के बीच, हमारे सैनिक खुशियों और प्रेरणा के पल खोजते हुए।’’ साथ ही लिखा है, ‘‘3 बटालियन, CRPF के कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार राय की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति देखें, वह घाटी में ड्यूटी के दौरान कश्मीरी गीत गा रहे हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि इस सुन्दर प्रस्तुति, और खास तौर से कश्मीरी गीतों के कारण, राय को सीआरपीएफ के कार्यक्रमों में खूब प्रशंसा मिल रही है।