उन्होंने कहा कि उंकार सिंह ने वर्ष 2023 में नैनो टेक सैटेलाइट बनाया था, तब उंकार सिंह को पुरस्कार भी मिला था.
Onkar Singh Jammu job offer from 'ISRO' and 'NASA' News In Hindi: 'छोटी उम्र में बड़ा धमाका' वाली कहावत जम्मू के एक सिख लड़के उंकार सिंह पर सटीक बैठती है, क्योंकि 12वीं कक्षा के इस छात्र को इसरो और नासा से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। निस्संदेह, उंकार सिंह जम्मू ने सिख समुदाय का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
सचखंड सेवा सोसायटी के सेवादार हरमीत सिंह पिंका ने बताया कि कम उम्र में उत्कृष्ट पुस्तक लिखने पर उंकार सिंह को वर्ष 2020 में राष्ट्रपति से ईमानदार लेखक का पुरस्कार मिला था।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने 7 साल की उम्र में एक वेबसाइट बनाई थी तो उन्हें सबसे कम उम्र के वैज्ञानिक का पुरस्कार मिला था। उन्होंने कहा कि उंकार सिंह ने वर्ष 2023 में नैनो टेक सैटेलाइट बनाया था, तब उंकार सिंह को पुरस्कार भी मिला था.
Wheat Grains Procurement: पंजाब में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, 5 एजेंसियों पर सारी जिम्मेदारी
उंकार सिंह को अब तक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा देश की मशहूर हस्तियों से कई पुरस्कार मिल चुके हैं और उनके माता-पिता ने नौकरी के बजाय उंकार सिंह को पढ़ाने का फैसला किया है। उंकार सिंह के माता-पिता का भी मानना है कि उनके बेटे ने सिख समुदाय का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रतिभाशाली बेटे पर गर्व है.
(For more Punjabi news apart from Onkar Singh Jammu job offer from 'ISRO' and 'NASA' news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)