इस वैन में सभी दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच और बायोमेट्रिक प्रक्रिया घर बैठे ही पूरी की जाएगी।
Passport News In Hindi: पासपोर्ट बनवाने के लिए परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। पासपोर्ट बनवाने के लिए अब लोगों को पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए शुरू की गई पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन काफी कारगर साबित हो रही है। अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के जरिए पासपोर्ट मोबाइल वैन निर्धारित समय पर आवेदक के घर के बाहर पहुंच जाएगी। इस वैन में सभी दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच और बायोमेट्रिक प्रक्रिया घर बैठे ही पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Movie OTT Release: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी विक्रांत मैसी 'द साबरमती रिपोर्ट'
इससे कई राज्यों के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है. इसके तहत अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिस जिले से पासपोर्ट की मांग होगी, उसी जिले में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन भेजकर घर बैठे पासपोर्ट बनवाने की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Neeru Bajwa News: मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा बनीं मौसी, बहन रूबीना ने दिया बेटे को जन्म
शुरुआती चरण में मोबाइल वैन के लिए हर कार्य दिवस पर 40 नियुक्तियां तय की जाएंगी और भविष्य में मांग के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है. अभ्यर्थी पासपोर्टइंडिया.जीओवी.इन वेबसाइट पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा आवेदकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। अब लोग अपने घर के पास ही अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे।
(For more news apart from Now passport can be made at home News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)