शाह बाद में भगवान शिव के प्राचीन वडक्कुमनाथन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
त्रिशूर (केरल) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक जनसभा को संबोधित करने तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज शाम केरल आएंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शाह का दोपहर तक त्रिशूर पहुंचने का कार्यक्रम है और वहां से वह प्रसिद्ध सकथन थम्पुरण महल जाएंगे, जिसका 1795 में तत्कालीन कोचीन साम्राज्य के शासक सकथन थम्पुरण ने केरल-डच शैली में पुनर्निर्माण कराया था।
उन्होंने बताया कि शाह बाद में भगवान शिव के प्राचीन वडक्कुमनाथन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता का दिल्ली लौटने से पहले वडक्कुमनाथन मंदिर के मैदान में शाम पांच बजे पार्टी की जनशक्ति रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।