पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
सुकम : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसेटी गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।
उन्होंने बताया कि जिले के सिमेल और गोगुंडा गांव की पहाड़ियों पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को डीआरजी सुकमा, एसटीएफ और सीआरपीएफ के दल को अलग अलग स्थानों से गस्त में रवाना किया गया था।
खोजी अभियान से वापसी के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान रात लगभग नौ बजे सिरसेटी गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने उन पर घात लगातार हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया। पुलिस को आशंका है कि इस घटना में तीन से चार नक्सली भी घायल हुए हैं। जिनकी खोज की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।