राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं ..
जयपुर : भ्रष्टाचार एवं राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जन संघर्ष यात्रा’ शनिवार को तीसरे दिन जयपुर के दूदू कस्बे से शुरू हुई।
कांग्रेस से असंतुष्ट नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को अपनी 125 किलोमीटर की अजमेर-जयपुर ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू की और इस यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हैं। इनमें से कई तिरंगा झंडा लहराते चल रहे हैं। पायलट ने पांच दिन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत बृहस्पतिवार को अजमेर से की। इसे राजस्थान में इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां अपनी फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है।