पश्चिमी मध्यप्रदेश में हरित बिजली की लहर, 8,550 स्थानों पर लगे सौर पैनल

खबरे |

खबरे |

पश्चिमी मध्यप्रदेश में हरित बिजली की लहर, 8,550 स्थानों पर लगे सौर पैनल
Published : Jun 13, 2023, 2:27 pm IST
Updated : Jun 13, 2023, 2:27 pm IST
SHARE ARTICLE
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

पिछले साल मई-जून के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के 15 जिलों में 4,900 स्थानों पर सौर पैनल से बिजली बनाई जा रही थी।

इंदौर:  मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सौर पैनल से बिजली बनाने वाले स्थानों की तादाद साल भर में करीब 75 प्रतिशत के बड़े उछाल के साथ 8,550 पर पहुंच गई है जहां कुल 110 मेगावॉट क्षमता के संयंत्र स्थापित किए गए हैं। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल मई-जून के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के 15 जिलों में 4,900 स्थानों पर सौर पैनल से बिजली बनाई जा रही थी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इन जिलों में कुल 8,550 स्थानों पर सौर पैनल से बिजली बनाई जा रही है जिनमें नागरिकों के घरों के अलावा, अस्पताल, सरकारी कार्यालय और अन्य परिसर शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इन स्थानों पर कुल 110 मेगावॉट के सौर पैनल स्थापित हैं जिनसे गर्मियों के जारी मौसम में हर माह कम से कम पांच करोड़ रुपये के बाजार मूल्य की बिजली बनाई जा रही है। अधिकतर स्थानों पर सौर पैनल भवनों की छतों पर लगे हैं।’’.

उन्होंने बताया कि इनमें से 59 मेगावॉट क्षमता के सौर पैनल बिजली के निम्न दाब उपभोक्ताओं के परिसरों में स्थापित हैं, जबकि उच्च दाब उपभोक्ताओं के परिसरों में 51 मेगावॉट क्षमता के सौर पैनल लगाए गए हैं। .

प्रवक्ता के मुताबिक, पश्चिमी मध्यप्रदेश में सौर बिजली बनाने के मामले में इंदौर अव्वल है जहां सर्वाधिक 5,100 स्थानों पर इस तरह हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार इंदौर को ‘‘सोलर सिटी’’ के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। 

प्रवक्ता ने बताया कि अपने परिसरों में सौर पैनल से बिजली उत्पादन करके इसे ग्रिड में भेजने की "नेट मीटरिंग प्रणाली" के कारण संबंधित उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिल की रकम 30 से 60 फीसद तक घट गई है। 

उन्होंने बताया कि बिजली उत्पादन के लिए छतों पर सौर पैनल लगाने के वास्ते प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को अनुदान देती है और ये उपकरण स्थापित करने के लिए उन्हें बैंकों से ऋण भी मिलता है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM