26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव 9 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के थम्पनूर स्थित एक लॉज में मिला था।
Kerala IT professional Suicide Case: केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी ने 9 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्यों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए। आनंदु ने लिखा कि वह ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) और डिप्रेशन से पीड़ित थे, जिसका कारण उन्होंने RSS के सदस्यों द्वारा किया गया शोषण बताया। मामला 12 अक्टूबर को तब सामने आया, जब केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर जांच की मांग करते हुए कहा कि आरोप सच हैं, तो यह भयावह है।
दरअसल, इंजीनियर ने जान देने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 पेज का एक सुसाइड मैसेज पोस्ट किया। इसमें RSS और उससे जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें उसने बताया कि किस तरीके से उसका बचपन से लेकर अब तक यौन शोषण किया गया, जिससे वह आज तक नहीं उबर पाया है। नोट में युवक ने लिखा कि उसके माता पिता ने बचपन में उसे संघ की शाखा में डाल दिया था। यहां पड़ोसी एनएम ने तीन साल की उम्र में उसका शोषण किया था। इसके अलावा एसएस के आईटीसी और ओटीसी कैंपों भी उसके साथ ऐसा ही हुआ है।
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी मौत की वजह कोई रिश्ता नहीं बल्कि एक गहरी चोट है। कुछ साल पहले ही उसे पता चला था कि उसे ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) डायग्नोज हुआ था। यह बीमारी भी आरएसएस के लोगों के शोषण की वजह हुई थी।
आनंदु अजी ने बताया कि उसे संघ से हमेशा दर्द ही मिला है। इसके बाद भी वह आज भी किसी से नाराज नहीं है. सिर्फ संगठन और वहां के कुछ व्यक्तियों, एनएम संघ का एक सक्रिय सदस्य था और मेरे साथ लगातार शोषण किया करता था। जब भी मैं कैंप में जाता मेरा शोषण किया जाता था। इसके साथ ही डंडों से कई बार पीटा भी गया है।
आगे लिखा कि RSS वालों से दोस्ती न करें, भले पिता, भाई या बेटा हो तो भी दूर रखें। मेरे पास सबूत नहीं है लेकिन इस बात का सबूत मेरी जिंदगी ही है। आगे लिखा कि बचपन का ट्रॉमा कभी नहीं जाता है। दुनिया का कोई बच्चा वैसा दर्द न सहे।
प्रियंका गांधी ने की जांच की मांग
अनंदु अजी की आत्महत्या के बाद यह मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आनंदु अजी की आत्महत्या के मामले में आरएसएस पर गंभीर यौन शोषण के आरोपों की पूरी तरह से जांच कराने की मांग की है।
प्रियंका बोलीं- लड़कों से शोषण का दायरा लड़कियों जितना ही बड़ा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मृतक के आरोपों पर RSS से जवाब मांगा है। प्रियंका ने कहा- RSS को मामले पर तत्काल सफाई देनी चाहिए। पूरे देश में लाखों बच्चे और नाबालिग इन कैंप्स में जाते हैं। लड़कों के साथ भी लड़कियों के जितना ही यौन शोषण हो रहा है। इन जघन्य अपराधों पर चुप्पी तोड़नी होगी।
(For more news apart Kerala IT professional found dead; 'final insta post' alleges sexual abuse by multiple RSS members news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)