
घटना पलाना-देशनोक पुल पर घटी। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
Bikaner Accident Truck trailer overturned on car, 6 people died News In Hindi: राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ट्रेलर कार के ऊपर पलट गया। जिसकी वजह से कार में सवार सभी लोग ट्रेलर के नीचे दबकर मर गए। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
घटना पलाना-देशनोक पुल पर घटी। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रेलर को खाली कराया और उसके नीचे दबी कार को हटाकर लोगों को बाहर निकाला। हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया।
उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने कहा, "देशनोक के पास एक दुर्घटना हुई है। घटना में एक कार में सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान ने कहा, "देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने के कारण एक दुर्घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है। इसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई है..."
(For More News Apart From Bikaner Accident Truck trailer overturned on car, 6 people died News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)