गिरफ्तार आरोपियों से 51 एमएम का एक मोर्टार, एक बम बरामद किया गया है।
इम्फाल: जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के थौबल जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (यूएनएलएफ) के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 51 एमएम का एक मोर्टार, एक बम बरामद किया गया है।
सेना ने ट्वीट कर कहा, ‘‘खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए 19 जून की रात को पुलिस स्टेशन लिलोंग के पास जांच की गई। इस दौरान, दो अलग-अलग वाहनों में चार संदिग्ध उग्रवादियों को पकड़ा गया।’’ सेना ने चारों संदिग्ध उग्रवादियों को पुलिस के हवाले किया है। यूएनएलएफ, मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी समूहों में से एक है।