रवनीत सिंह बिट्टू सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ में नतमस्तक होने पहुंचे।
Ravneet Singh Bittu News In Hindi: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और पूर्व सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू महाराष्ट्र के दौरे के दौरान अपनी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।
बता दें कि वे गुरुद्वारा साहिब सचखंड हजूर साहिब नांदेड़ में नतमस्तक होने पहुंचे। जहां पर उन्होंने दर्शन कर गुरुद्वारा साहिब में दर्शनों के दौरान अपनी तस्वीरें साझा की, इसके साथ ही उनहोंने लिखा कि, आज मैं सचखंड हजूर साहिब नांदेड़, महाराष्ट्र में माथा टेकने पहूंचा। यह पवित्र गुरुद्वारा साहिब सिख धर्म के समृद्ध इतिहास, विनम्रता, भक्ति और सेवा के मूल्यों की गहरी याद दिलाता है। जैसे ही मैंने गुरु के सामने सिर झुकाया, मुझे उन शिक्षाओं के साथ गहरा संबंध महसूस हुआ जिन्होंने अनगिनत आत्माओं का मार्गदर्शन किया है। इस पवित्र स्थान की शांति में वह शक्ति है जो आत्मा को पुनर्जीवित करती है और धार्मिकता के मार्ग पर चलने के संकल्प को मजबूत करती है। वाहिगुरू जी का ख़ालसा, वाहिगुरू जी की फ़तेह
गौर हो कि केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी यात्राओं की जानकारी साझा करते है। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपने धार्मिक यात्रा की तस्वीरें साझा की जिसके बाद लोग भी अप उसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
(For more news apart from Union Minister of State Ravneet Singh Bittu paid obeisance at Sachkhand Shri Hazur Sahib Nanded news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)