बता दे कि बच्चा करीब 16 घंटे तक 39 फीट की गहराई में फंसा रहा था।
Mp Guna Borewell 10 year old child News In Hindi: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में शनिवार को एक दस साल एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था जिसे आज सुबह 9:30 बजे बाहर निकाल लिया गया है। बच्चे का गुना के अस्पताल में इलाज जारी है. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दे कि बच्चा करीब 16 घंटे तक 39 फीट की गहराई में फंसा रहा था।
बता दे कि राघौगढ़ के पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा शनिवार शाम को पतंग उड़ा रहा था। वह खेलते-खेलेत खेत में पहुंच गया और बोरवेल में गिर गया। जब परिजनों और ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को बाहर निकालने का काम शुरू किया वहीं अब बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है.
(For more news apart from Mp Guna Borewell 10 year old child News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)