बताया जा रहा है कि फ्रांस में कृषि व्यवस्था में बदलाव की जरूरतों को लेकर प्रदर्शन कर रही दो लड़कियों ने पेटिंग पर सूप फेंक दिया.
Two girls threw soup on Mona Lisa's painting News: पेरिस के लौवर म्यूजियम में रखी मोनालिसा पेंटिंग पर सूप फेंका गया. जिसाक एकत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लड़की मोनालिसा के पेंटिमग पर सूप फेंकती नजर आ रही है.
बताया जा रहा है कि फ्रांस में कृषि व्यवस्था में बदलाव की जरूरतों को लेकर प्रदर्शन कर रही दो लड़कियों ने पेटिंग पर सूप फेंक दिया. दोनों लड़कियों ने पेंटिंग के करीब जाने के लिए लगे सिक्योरिटी बैरियर को पार करते हुए ये काम किया। बता दें कि कि पेंटिंग को बुलेटप्रूफ ग्लास में सुरक्षित रखा गया है, इसलिए पेंटिंग को कोई सीधा नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि फ्रांस में किसानों से जुड़े मुद्दों पर हाल के दिनों में काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं।
(For More News Apart from Two girls threw soup on Mona Lisa's painting News, Stay Tuned to Rozana Spokesman)