गोल्डी बरार (29) 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था।
टोरंटो : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब भारत के बाद कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है। कनाडा की सरकार ने गोल्डी बरार का नाम देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है। "बी ऑन द लुक आउट" (BOLO) कार्यक्रम’ की सूची के अनुसार, बरार हत्या के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के लिए वांछित है।
टोरंटो के यंग-डुंडास स्क्वायर पर सभी 25 भगोड़ों के आदमकद कटआउट लगे हैं। हालांकि, सूची में 15वें नंबर पर आने वाले बरार पर किसी इनाम की घोषणा नहीं की गई है।
गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। जो लॉरेंस के तिहाड़ जेल में होने के बाद विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट कर रहा है।
गोल्डी बरार (29) 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। उसने कथित तौर पर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिनकी 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। तब से गोल्डी बरार फरार है।
नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि बरार भारत में लगने वाले आरोपों के मामले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की जांच के दायरे में है। बयान के अनुसार, भारत में किए गए अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और कनाडा पुलिस उनका संज्ञान लेगी।
बयान के अनुसार, ‘‘समझा जाता है कि बरार कनाडा में है और उससे जन सुरक्षा को खतरा है। उसके खिलाफ इस समय जांच चल रही है लेकिन कनाडा में उस पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है।’’ इंटरपोल के अनुसार बरार पर भारत में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और अवैध हथियारों की आपूर्ति के आरोप हैं।
पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले बरार के खिलाफ एक रेडकॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया है।