कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ ओटावा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में "हमें कोई सबूत नहीं दिया है।"
India-Canada News In Hindi: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा जांच आयोग के समक्ष गवाही दिए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने जो सुना है, उससे नई दिल्ली का यह रुख "पुष्टि" होता है कि कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ ओटावा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में "हमें कोई सबूत नहीं दिया है।"( Canadian PM Trudeau solely responsible for damage to India-Canada relations)
ट्रूडो ने बुधवार को स्वीकार किया कि पिछले साल खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाते समय उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी और कोई "ठोस साक्ष्य" नहीं था । ट्रूडो के बयान से संबंधित मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार की सुबह एक बयान जारी किया, जिसके कुछ विवरण मीडिया रिपोर्टों में सामने आए।(Canadian PM Trudeau solely responsible for damage to India-Canada relations)
#WATCH | At Foreign Interference Commission, Canadian PM Justin Trudeau says, "It culminated with a conversation I had with Prime Minister Modi after the end of the last session at the G 20 in Delhi, where I sat down, shared that we knew that they were involved and expressed a… pic.twitter.com/0iCVVJlp4R
— ANI (@ANI) October 16, 2024
कनाडा ने हमें कोई सबूत नहीं दिया: भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, "आज हमने जो सुना है, उससे वही बात पुष्ट होती है जो हम लगातार कहते आ रहे हैं - कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ जो गंभीर आरोप लगाए हैं, उनके समर्थन में उसने कोई सबूत पेश नहीं किया है।"(Canadian PM Trudeau solely responsible for damage to India-Canada relations
Our response to media queries regarding PM of Canada's deposition at the Commission of Inquiry: https://t.co/JI4qE3YK39 pic.twitter.com/1W8mel5DJe
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 16, 2024
मंत्रालय ने आगे कहा, "इस लापरवाह व्यवहार से भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है।"(Canadian PM Trudeau solely responsible for damage to India-Canada relations
संघीय चुनावी प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं में विदेशी हस्तक्षेप की सार्वजनिक जांच के समक्ष गवाही देते हुए ट्रूडो ने दावा किया कि भारतीय राजनयिक उन कनाडाई लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे जो नरेन्द्र मोदी सरकार से असहमत हैं और इसे भारत सरकार के उच्चतम स्तर और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जैसे आपराधिक संगठनों तक पहुंचा रहे थे।
(For more news apart from Canadian PM Trudeau solely responsible for damage to India-Canada relations News in Hindi All about her, stay tuned to Spokesman Hindi)