पंजाब पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार को रहीम यार खान जिले के भोंग इलाके में हुई.
Pakistan Hindus Kidnapped News in Hindi: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर में तीन हिंदू युवकों का अपहरण कर लिया गया है। अपहर्ताओं ने पुलिस से अपने साथियों को छोड़ने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर तीनों अपहृत हिंदुओं को जान से मारने की धमकी दी है.
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार को रहीम यार खान जिले के भोंग इलाके में हुई. यह इलाका पंजाब की राजधानी लाहौर से 400 किमी दूर है. अगवा किए गए हिंदू युवकों के नाम शमां, शमीर और साजन हैं। तीनों युवक भोंग में प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई के पास मौजूद थे। तभी 5 लुटेरों ने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया.
घटना के बाद अपहरणकर्ताओं के नेता आशिक कोराई ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में उन्होंने अहमदपुर लामा थाना प्रभारी राणा रमजान को उनके परिवार के 10 सदस्यों को रिहा करने की चेतावनी दी है.
अगर पुलिस ने ऐसा नहीं किया तो उसने पुलिस पर हमला करने और हिंदू युवक को जान से मारने की धमकी दी. डकैतों द्वारा जारी वीडियो में तीनों युवक एक साथ जंजीर में बंधे नजर आ रहे हैं. तीनों युवक अपनी रिहाई के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं.
(For more news apart from Pakistan Hindus Kidnapped News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)