Pathaan: बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहीं #Boycott की लहर ने शाहरुख़ खान की पठान को भी अपने चपेट में ले लिया है।
Mumbai : बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहीं #Boycott की लहर ने शाहरुख़ खान की पठान को भी अपने चपेट में ले लिया है। लम्बे गैप के बाद शाहरुख खान 'पठान ' के जरिए बड़े परदे पर नजर आएंगे। शाहरुख के फैंस फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार कर रहे है वहीं, दूसरी तरफ हेटर्स इसमें काफी कमियां निकाल रहे हैं और इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
Shahrukh Khan Pathaan: बॉलीवुड के किंग खान ने २ नवंबर को अपना जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया था। और इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस तोहफा भी दिया था और अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का टीजर जारी किया था। पठान के टीजर को उनके फैंस ने खूब प्यार भी दिया है और वो बेसब्री से फिल्म का इंतजार भी कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ बॉयकॉट की लहर ने पठान को अपने चपेट में लिया है। हेटर्स को यह टीजर पसंद नहीं आया है। हेटर्स टीजर में काफी कमियां निकल रहे है। वो टीजर में कई कमियों को लेकर फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं। हेटर्स ने सोशल मीडिया पर #Boycott Pathaan' की मांग कर रहे है।
लोगों को वीएफएक्स नहीं आ रहा पसंद
शाहरुख खान की फिल्मों में VFX पर हमेशा ही खास तौर पर काम किया जाता है। ‘पठान’ में भी वीएफएक्स का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया है लेकिन हेटर्स को इस बार यह समझ नहीं आ रहा है। हेटर्स टीजर में दिखाए गए VFX को लेकर शाहरुख़ खान को ट्रोल कर रहे है। लोगों का कहना है कि 2 मिनट के टीजर में ही वीएफएक्स देखा नहीं जा रहा तो 2 घंटे की मूवी में क्या होगा? सोशल मीडिया पर #Boycott Pathaan' की मांग चल रही है, वहीं शाहरुख खान के फैंस को ये पसंद नहीं आ रहा है।