कंगना के हाथ एक और नई फिल्म लगी है जिसका नाम है 'भारत भाग्य विधाता'.
Kangana Ranaut New Film 'Bharat Bhagya Vidhata': बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में है. वहीं इस बच उनकी नई फिल्म को लेकर भी अपडेट आई है. कंगना के हाथ एक और नई फिल्म लगी है जिसका नाम है 'भारत भाग्य विधाता'. कंगना इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएगी.
बता दे कि यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट मिलकर बबीता आशिवाल और आदि शर्मा की पहली फिल्म भारत भाग्य विधाता का निर्माण कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार यह फिल्म उन गुमनाम नायकों को उजागर करेगी है, जिनके प्रयास महत्वपूर्ण हैं लेकिन अक्सर पहचाने नहीं जाते। फिल्म और विज्ञापन उद्योग के दिग्गज मनोज तापड़िया भारत भाग्य विधाता का लेखन और निर्देशन कर रहे हैं।
प्रतिभाशाली निर्माता जोड़ी बबीता आशिवाल और आदि शर्मा और दूरदर्शी निर्देशक-लेखक मनोज तापड़िया कंगना के साथ मिलकर एक शानदार कहानी को पर्दे पर उतराने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।
बात करें कंगना की आगामी फिल्म की तो वे इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है।
(For more news apart from Kangana Ranaut New Film 'Bharat Bhagya Vidhata News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)