Happy Birthday Janhvi Kapoor : जाह्नवी ने ही 'एनटीआर 30' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर इस बात की ऑफिशियल घोषणा कर दी है कि वो साउथ सिनेमा में ..
Mumbai : जाह्नवी कपूर इन दिनों बॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश में लगी हैं। वो लगातार काम कर रही है और सोशल मीडिया अपर भी काफी एक्टिव रहती है। फिल्म 'धड़क' में लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। और अब जाह्नवी साऊथ फिल्मों की तरफ भी बढ़ रही है। जाह्नवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। जी हां, जाह्नवी अब साऊथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी।
निर्देशक कोराताला शिवा की आने वाली फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR 3O) ,में जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर नजर आएंगी।
जाह्नवी का आज 26वां जन्मदिन है। उन्होंन इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ आखिरकार यह हो रहा है। अपने पसंदीदा अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’.आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर ने एक बार अपने इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की अपनी ख्वाहिश का जिक्र किया था। और अब इस फिल्म से जाह्नवी कपूर एक बड़ा सपना भी पूरा होने जा रहा है.
जाह्नवी ने ही 'एनटीआर 30' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर इस बात की ऑफिशियल घोषणा कर दी है कि वो साउथ सिनेमा में डेब्यू करने के साथ, जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही राणा दग्गुबाती के साथ वेब सीरीज 'राणा नायडू' में भी नजर आने वाली हैं. जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म ‘मिली’ में नजर आई थीं, जो मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रूपांतरण थी।.