मृणाल ने साड़ी पहनकर कान्स में अपनी अदाएं दिखती नजर आई।
New Delhi: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannses Fil Festival 2023) 16 मई से शुरू हो चूका है और बी टाउन की हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है। वहीं अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी अपने लुक से सभी को इम्प्रेस कर दिया है. मृणाल ने साड़ी पहनकर कान्स में अपनी अदाएं दिखती नजर आई।
मृणाल ने कान्स रेड कार्पेट पर अपनी दूसरी प्रेजेंस के लिए एम्ब्रायडरी वाली लैवेंडर ब्लिंग साड़ी पहनी थी, जिसमे वो बेहद खूबसूरत लगी. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था.
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “ थैंक्यू फाल्गुनी शेन पिकॉक इंडिया इस स्टनर लुक के लिए और मुझे देसी गर्ल फील कराने के लिए जो मैं हूं.”
बता दें कि मृणाल की इस साड़ी को फाल्गुनी और शेन पिकॉक ने डिजाइन किया है। मृणाल के देशी लुक को देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "मार ही डालो मृणाल, जिंदा मत रहने दो हमको."