इस वायरल वीडियो को देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।
Mumbai : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पुरे रीती - रिवाज से समाजवादी पार्टी के नेता फहाद (Fahad Ahmad) अहमद से शादी कर ली है. हालांकि इससे पहले कपल ने 6 जनवरी, 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज (Swara Bhasker Fahad Ahmad Wedding) कर ली थी. स्वरा के शादी की रस्मों की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमें स्वरा काफी खुश नजर आ रही थी। इसी बीच विदाई समारोह की एक वीडियो भी सामने आई है , वीडियो में स्वरा इमोशनल नजर आ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को उनकी मां समेत कई लोग घेरे खड़े हैं. फहाद उनके पीछे खड़े हैं.इस दौरान एक शख्स एक विदाई गीत पढ़ रहा है. इसे सुनते-सुनते स्वरा रोती हुईं नजर आ रही हैं.
बता दें कि वीडियो को स्वरा के एक दोस्त ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बेस्टी स्वरा को उनकी विदाई पर विदा करते हुए, हम सभी के लिए इमोशनल और अभिभूत करने वाला पल... टफ लड़का, ईशान भास्कर उर्फ अबू का चश्मा लगाने का एक कारण है जबकि उदय भास्कर ने फ्रेम से बाहर रहने का फैसला किया. मुबा को विशेष धन्यवाद.'
स्वरा के पिता ने इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इस भावुक पल को शेयर करने के लिए धन्यवाद @sinjini_m... क्योंकि स्वरा भास्कर की शादी का उत्सव खत्म होने को है. हां... 'कठोर' व्यक्ति के पास फ्रेम से बाहर रहने का अच्छा कारण था... यह वास्तव में हर किसी के लिए यहां तक कि 'खड़ूस' पिता के लिए भी इमोशनल होने वाला पल है... हमारी प्यारी स्वरा भास्कर की 'विदाई'. ' इस वायरल वीडियो को देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।