फिल्म 'रांझणा' के 10 साल पूरे होने की खुशी का जश्न मनाते हुए इस निर्देशक और एक्टर की जोड़ी ने अपने फैंस को खूबसूरत सा तोहफा दिया है।
Mumabi: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष को आज कौन नहीं जनता। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों को जिता है। 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में काम करके उन्होंने हिंदी ऑडियंस को भी अपना कायल बना लिया है। वहीं अब कॉलीवुड सुपरस्टार धनुष एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले है। जी हाँ , धनुष ने निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म के लिए उनसे हाथ मिलाया है। बता दें कि दोनों जब भी एक साथ काम करते है तो ऑडियंस को बांध लेते है।
फिल्म 'रांझणा' के 10 साल पूरे होने की खुशी का जश्न मनाते हुए इस निर्देशक और एक्टर की जोड़ी ने अपने फैंस को खूबसूरत सा तोहफा दिया है। दरसल धनुष और आनंद एल रॉय ने अपनी तीसरी फिल्म का धांसू ऐलान आज कर दिया। इस फिल्म का ऐलान करते हुए मेकर्स ने एक जबरदस्त एनाउंसमेंट वीडियो जारी किया है। जिसमें सुपरस्टार धनुष दारू की बोतल से अपने प्रेमी के जाने के बाद आग लगाते दिख रहे हैं। इस फिल्म का नाम होगा 'तेरे इश्क में'। धनुष ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. खबरों की माने तो ये एक जबरदस्त एक्शन और इंटेंस लव स्टोरी होने वाली है।
बता दें कि धनुष और आनंद एल राय ने इससे पहले 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं अब रांझणा के 10 साल पूरा होने के बाद निर्देशक ने ट्वीट कर लिखा- 'कुछ कहानियां किसी पुराने दोस्त जैसी मिल जाती हैं। जो हाथ नहीं मिलाती सीधा आगे गले लग जाती हैं। 10 साल पहले एक ऐसी ही कहानी मिली थी हमें... कुंदन की कहानी। दोस्त था मेरा, पर जी न सका... उसका मूड नहीं था जीने का। ' वहीं अब 10 साल बाद फिर एक किस्सा आया है। कुंदन और ये लड़का एक से ही हैं। बस इसका मूड दुनिया फूंक देने का है।
Kuch kahaniyan kisi purane dost jaisi mil jaati hain! Jo haath nahin milaati, seedhe aake gale lag jaati hain…https://t.co/bJOTB8NbOR
— Aanand L Rai (@aanandlrai) June 21, 2023
10 saal pehle ek aisi hi kahani mili thi humein... Kundan ki kahani. Dost tha mera, par jee naa saka... uska mood nahi tha jeena ka!
धनुष ने किए ट्वीट
वहीं धनुष ने फिल्म के बारे में बताते हुए ट्वीट किया, रांझणा के 10 साल, कुछ फिल्में आपके जीवन को हमेशा के लिए बदल देती हैं और यह एक ऐसी ही फिल्म है। वास्तव में इसने हमारे सभी जीवन को बदल दिया। आप में से हर एक को मेरा धन्यवाद।' अब एक दशक के बाद रांझणा की दुनिया से एक और कहानी आने जा रही है जिसका नाम है 'तेरे इश्क में'। मुझे नहीं पता कि मुझे किस तरह की जर्नी का इंतजार है, लेकिन मुझे यकीन है कि यह एक साहसिक कार्य होने जा रहा है। हमारे और आप सभी के लिए धन्यवाद..मैं आप सभी से प्यार करता हूं...ओम नमः शिवाय।
Har har Mahadev ???????? My next Hindi film. https://t.co/mQeUXyi3dh pic.twitter.com/Abi7ajgaFx
— Dhanush (@dhanushkraja) June 21, 2023
अगर एक्टर की वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष फिलहाल अरुण मथेश्वरन के साथ अपनी फिल्म 'कैप्टन मिलर' की शूटिंग कर रहे हैं।