कंगना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर नेटिजन्स को जवाब दिया है.
Mumbai: कंगना रनौत की मणिकर्णिका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी उनकी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच ऐज गैप को लेकर ट्रोलर्स लगातार फिल्म के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में अब कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को दिया जवाब
बता दें कि अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र में करीब 28 साल का फर्क है और ऐसे में दोनों ने फिल्म में कई इंटीमेट सीन भी किए हैं. जिसे देख फैंस लगातार फिल्म के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में कंगना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर नेटिजन्स को जवाब दिया है.
फिल्म से बताया इरफान खान का कनेक्शन
कंगना ने इंस्टाग्राम पर इरफान खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और लिखा है- 'फन फैक्ट्स.... TWS के लिए पहली पसंद इरफान खान और कंगना रनौत थे....दोनों की उम्र में 20 साल से ज्यादा का फर्क था...फाइनली जिन्होंने फिल्म की नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर...उम्र में दो 20 साल से ज्यादा का फर्क है.'
बता दें कि फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है। फिल्म पर दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन सामने आया. फिल्म कि कहानी टीकू और शेरू की कहानी है जो दो छोटे शहरों से ताल्लुक रखते हैं और दोनों ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना देखते हैं.